
*सवाल यह नहीं कि कहाँ,कौन और किसका घर डूबा, सवाल यह है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?*
रायगढ़ तेज बारिश की वजह से रायगढ़ के कई वार्डो में जलभराव की गंभीर स्तिथि निर्मित हो गई है जिसका समाधान जल्द से जल्द नही किया गया तो आने वाले समय मे भयावह स्तिथि होगी और जन धन की भारी हानि होने की संभावना है ,इस जलभराव में महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान के कालोनी और उनके निज निवास में पानी घर के अंदर भर गया है जिसे उनके पूरे परिवार रात से रतजगा कर झाड़ू और वाइपर से निकाल रहे हैं।
रानी चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ने जनहित में यह बयान दिया कि-
रायगढ़ शहर जलमग्न है — और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है!
बारिश की शुरुआत के साथ ही रॉयल ग्रीन कॉलोनी, वासुदेव पेट्रोल पंप के सामने स्थित मेरे निवास में पानी भर गया। पूरी रात पलंग पर बैठकर परिवार को समय गुजारना पड़ा। घर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग परेशान रहे — और प्रशासन से कोई सुध लेने वाला नहीं आया।
लेकिन यह सिर्फ मेरा नहीं — पूरे रायगढ़ शहर का हाल है:
वार्ड क्रमांक 48 – स्टेडियम के पीछे (दीपक आचार्य निवास व आसपास)
यह क्षेत्र जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो यहां की स्थिति भयावह हो सकती है।
वार्ड क्रमांक 21 – बेलादुला, भोलेमंदिर, भोलेनगर
यहां 2 नई कॉलोनियां बन रही हैं, जिनकी बड़ी नालियाँ सीधे मुख्य सड़क से जुड़ रही हैं। बिना प्लानिंग के ये नालियाँ आने वाले दिनों में भारी जलजमाव का कारण बन सकती हैं।
गोपी टाकीज रोड, रामनिवास टाकीज रोड, संजय कॉम्प्लेक्स, मलधक्का रोड, श्याम टॉकीज से लेकर स्टेशन चौक, ढिमरापुर रोड और कई इलाके जलभराव से परेशान हैं
* जलभराव के मुख्य कारण*
वर्षों से जमी नालियों की सफाई नहीं हुई।
नाली मार्गों पर अतिक्रमण।
गलत ढलान और बहाव की दिशा।
जलनिकासी क्षेत्र में बिना प्लानिंग के कॉलोनियों का निर्माण।
*अब क्या होना चाहिए*
मैं शासन और नगर निगम प्रशासन को आग्रह नहीं — चेतावनी देती हूँ कि:
प्रत्येक वार्ड हेतु तत्काल निरीक्षण दल गठित हो।
पानी निकासी की त्वरित योजना बने।
जिन इलाकों में पानी भर चुका है, वहाँ रेस्क्यू और पंपिंग की व्यवस्था हो।
कॉलोनी निर्माण और नाली योजनाओं की जनहित समीक्षा की जाए।
*जनता की चेतावनी*
अगर पहली बारिश में ही रायगढ़ डूबने लगे, तो आने वाले समय में यह शहर त्रासदी की ओर बढ़ रहा है। शासन-प्रशासन यदि अब भी नहीं जागा, तो जनता को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।”
मैं रानी चौहान, रायगढ़ की जनता के साथ हूँ — और आवाज़ उठाना मेरा कर्तव्य है।
अब सवाल यह नहीं कि कौन डूबा, सवाल यह है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
वीडियो👇👇👇👇👇
