*सत्यनारायण बाबा और बनोरा अघोर गुरुदेव से किया आत्मीय भेंट*



10 जुलाई 2025 | रायगढ़
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के कोसमनारा स्थित श्री श्री 108 सत्यनारायण बाबा धाम तथा बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।सत्यनारायण बाबा और अघोरेश्वर गुरुदेव से आत्मीय भेंट कर प्रदेशवासियो की खुशहाली के लिये मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा श्रद्धा, आस्था और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता का दिन है। कोसमनारा और बनोरा दोनों ही स्थान आस्था के प्रमुख केंद्र हैं जहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा आत्मबल प्रदान करती है।
बनोरा में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित गुरु पूजन, आरती, हवन, गुरुगाथा पाठ, दर्शन और सत्संग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर जीवर्धन चौहान सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। उन्होंने पंगत में बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।
देशभर से आए श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे, जिससे सभी को सहजता से गुरु दर्शन और आशीर्वचन का लाभ मिल सका।
