18.8 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

*अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रथम जिला कार्यकारिणी का गठन*

Must read

  रायगढ़, 13 जुलाई दिन रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी के आशीर्वाद से हिंदू संस्कृति और सभ्यता तथा अस्मिता को पोषित, सुशोभित और संरक्षित करने के उद्देश्य से रायगढ़ जिले में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की प्रथम बैठक न्यू जानकी होटल किरोड़ीमल नगर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक को अपना आशीर्वाद देने के लिए प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राहुल जी वाडिया, प्रांतीय महामंत्री श्री महेंद्र जी साव, बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री श्री विक्रांत शर्मा एवं हिंदू हेल्पलाइन के प्रांतीय महामंत्री श्री हेमंत साहू जी रायपुर से पधारे। उनकी उपस्थिति और सारे सदस्यों के बीच जिले की पहली कार्यकारिणी चयनित कर घोषित की गई जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में तेज तर्रार युवा तुर्क श्री वरुण सिंह को जिला अध्यक्ष, श्री चितरंजन सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष, श्री बसंत गिरी जिला उपाध्यक्ष, श्री मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष , श्री सरोज सिंह जिला महामंत्री श्री गुलाब शर्मा जिला मंत्री तथा श्री सुजीत गिरी जिला प्रवक्ता बनाए गए।

इसी प्रकार राष्ट्रीय बजरंग दल में श्री राजकुमार सिंह को जिला अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया तथा श्री सूरज बर्नवाल को कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत चौबे , विकास यादव एवं मुकेश हलधर को जिला उपाध्यक्ष तथा श्री रघु दास को जिला महामंत्री तथा अमित टंडन, जितेंद्र महंत एवं दीपेंद्र शर्मा को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। श्री बृजेश यादव एवं श्री श्रीकांत साहू  संघ के प्रमुख दायित्व में लीन होने के कारण किसी भी अन्य संगठन में प्रमुख पदों पर नहीं रह सकते , इसलिए उनकी विनम्रता को स्वीकार करते हुए उन दोनों को किसी भी बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है, किंतु उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम हिंदू संस्कृति और सभ्यता को पोषित करने, रक्षित करने एवं सुशोभित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएंगे। 

      कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर से पधारे अतिथियों एवं रायगढ़ नगर निगम के महापौर,  और हिंदू धर्म के सशक्त हस्ताक्षर श्री जीवर्धन चौहान के द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात रायगढ़ महापौर सहित सभी अतिथियों का करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया, माल्यार्पण के पश्चात जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए श्री मनीष शर्मा द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री श्री राहुल जी द्वारा सभी सदस्यों के साथ ओम का उच्चारण करने के पश्चात पूरे लय और श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सभागार में बैठे सैकड़ो स्वर लहरियों के एक साथ एक लय में हनुमान चालीसा का पाठ करना मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे साक्षात पवन पुत्र हनुमान जी भी उस सभा में मौजूद हो।

     श्री हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात मानो पूरे माहौल में एक नई ऊर्जा का संचार सा प्रतीत होने लगा। 

    तत्पश्चात श्री महेंद्र जी साव स प्रांतीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अपने तेज तर्रार उद्बोधन में पूरे देश में विधर्मियों द्वारा हिंदुओं के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और उनकी हत्याओं पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके हिंदू कुल में जन्म लेने की याद दिलाते हुए अपने कुल और अपने धर्म के प्रति दायित्वों का बोध कराते हुए आगाह किया कि जितना ज्ञान के लिए शास्त्र जरूरी है, उतना ही आवश्यकता पड़ने पर हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र भी आवश्यक है।

    उद्बोधन की अगली करी में रायगढ़ नगर निगम के ख्यातिवान महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने बड़े ही निराले अंदाज में सनातन धर्म के प्रति अपने समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 19 वर्ष की आयु से ही संघ की शाखाओ मैं निरंतर जाने, सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं विभिन्न हिंदू संगठनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रथम बैठक की शुभकामनाये देते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन एक महापौर और इस हिंदू संगठन का एक सामान्य सदस्य होने के नाते जो अपेक्षा रखेगा मैं भविष्य में उन सारी अपेक्षाओं पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा। 

     अतिथियों के अंतिम संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया जी के सानिध्य में 15 वर्ष की अल्प आयु से ही हिंदू धर्म की रक्षा में समर्पित पूर्ण कालिक व्यक्तित्व श्री राहुल जी  पूरे सदन के तालिया की गर्गाराहट के बीच अपना उद्बोधन प्रारंभ करते हुए हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के क्रियाकलापों और रायगढ़ के नवगठित सभी सेनानियों के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर अपना वक्तव्य विस्तार से देते हुए प्रकाश डाला। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में विधर्मियों के द्वारा किए जा रहे हत्या, बलात्कार, लव जिहाद आदि से सतर्क करते हुए हिंदुओं की संगठनात्मक ढांचे को बहुत अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।

     किसी भी कार्यक्रम का मेरुदंड उस कार्यक्रम का मंच संचालन होता है, और इस दायित्व का निर्वहन अपने पूरे जोशीले अंदाज में वही चिर परिचित नाम विमल चौधरी द्वारा किया गया। 

     ज्ञात हो कि रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के गठन की मुख्य शिल्पी एवं पूरी रूपरेखा तैयार करने वाले सुजीत गिरी एवं विमल चौधरी ही थे।

      कार्यक्रम का समापन श्री सुजीत गिरी के आभार प्रदर्शन पश्चात किया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article