18.3 C
Munich
Saturday, July 26, 2025

सुष्मिता आचार्य बनीं KM प्रोडक्शन हाउस की ब्रांड एंबेसडर, मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने दिल्ली में किया सम्मानित

Must read

दिल्ली, 20 जुलाई। राजधानी में आयोजित मिस मिसेज एंड मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में रायगढ़ की बेटी सुष्मिता आचार्य को KM प्रोडक्शन हाउस की ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इस अवसर पर मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मंच पर स्वयं उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।

पूर्व उपलब्धियाँ:

सुष्मिता आचार्य इससे पहले भी 2023 में “मिसेज एशिया इंडिया – ब्यूटी विद ब्रेन” का खिताब जीत चुकी हैं।
साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उन्होंने देश का नाम रोशन किया है — उन्हें दुबई में “वीमेन ऑफ सब्स्टेंस 2024” के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया था। इन उपलब्धियों ने उन्हें फैशन और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व बना दिया है।अब एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में, सुष्मिता KM प्रोडक्शन हाउस के सभी आयोजनों में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेंगी और उन्हें सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। इस कार्यक्रम में भी उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

सुष्मिता ने इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। उनकी कार्यशैली और सकारात्मक ऊर्जा की विशेष प्रशंसा आयोजकों और जूरी मेंबर्स ने की। वे अब KM प्रोडक्शन हाउस के सभी आगामी आयोजनों में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन और समर्थन करेंगी।

आयोजन की झलकियाँ (संक्षेप में):

आयोजन: मिस मिसेज एंड मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2025

आयोजक: बिट्टू रावल एवं कामिनी भारद्वाज, KM मेकओवर्स सैलून एंड एकेडमी

जूरी: रिया सिंघा, प्रभा शर्मा, भक्ति दुबे सहित कई विशिष्ट जन

मेज़बान: एलिना चौहान (MTV फेम)

फैशन निर्देशन: संदीप अहलूवालिया

किड्स पेजेंट विजेता: ऋषिता अस्थाना, टिया, विवान तिवारी आदि

सुष्मिता आचार्य ने रायगढ़ और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनका यह सम्मान युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने वाला है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article