रायपुर, 30 जुलाई।
छत्तीसगढ़ वॉइस न्यूज़/ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी आज 30 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अमेरिका रवाना होंगे। उनकी यह 7 दिवसीय विदेश यात्रा राज्य सरकार की “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने और प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को मातृभूमि से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है।
इस यात्रा के दौरान श्री चौधरी अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेंगे। वे प्रवासी भारतीयों को इस वर्ष आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले “एनआरआई शिखर सम्मेलन” में भाग लेने का आमंत्रण भी देंगे।
वित्त मंत्री ‘विकासशील से विकसित छत्तीसगढ़’ के विजन के अंतर्गत “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जो वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने की परिकल्पना है।
श्री चौधरी अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ी छात्रों के साथ संवाद कर उनके लिए एक मज़बूत सपोर्ट सिस्टम विकसित करने के विषय में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, अमेरिका में स्टार्टअप चला रहे युवाओं से नवाचार, उद्यमिता और उनके अनुभवों पर संवाद करेंगे।
वे निवेशकों और उद्यमियों के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उद्यम (Joint Venture) की संभावनाओं पर भी बातचीत करेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास और औद्योगिक विस्तार को गति मिल सके।
इसके अतिरिक्त, वे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के आगामी रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेंगे।