14.3 C
Munich
Friday, August 1, 2025

छत्तीसगढ़ में निवासरत यादवों में ‘रावत उपनामधारी सभी वर्गों को केंद्र OBC सूची में शामिल करे भारत सरकार – जगनिक यादव

Must read

रायपुर -छत्तीसगढ़ वॉइस न्यूज़/छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समाज से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि बैठक का संचालन एवं समन्वय प्रभारी प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार यादव ने किया।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने भारत सरकार से यह मांग दोहराई कि छत्तीसगढ़ में निवासरत यादव समाज में ‘रावत उपनाम से पहचाने जाने वाले सभी वर्गों को केंद्र सरकार की OBC सूची में स्थान दिया जाना चाहिए, जिससे वे सामाजिक न्याय योजनाओं और आरक्षण के लाभ से वंचित न रहें।
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने समस्त अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 01 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा राज्य के सभी जिलों एवं ब्लॉक स्तर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि यह मांग प्रभावी रूप से
केंद्र/राज्य सरकार के समक्ष रखी जा सके।
बैठक के मध्य प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार यादव ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखते हुए कहा कि

समाज में अनुशासन एवं संगठनात्मक सशक्तता के लिए अनुशासन समिति का गठन शीघ्र किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस पर अध्यक्ष जगनिक यादव ने सहमति व्यक्त करते हुए घोषणा की कि
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की नई, मजबूत नींव रखते हुए शीघ्र अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा।”

बैठक में समाज के विभिन्न जिलों एवं ब्लॉकों से जुड़े अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और समाज की मजबूती के लिए ठोस सुझाव भी दिए।

अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बैठक की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article