सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से हुआ आयोजन
पत्थलगांव, जशपुर: स्वतंत्रता दिवस का पर्व जब गांव-गांव में तिरंगे की शान के साथ मनाया जा रहा था, उसी कड़ी में प्रा. शा. सुगापारा, कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रूकमणी यादव, उप सरपंच कर्राबेंवरा ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुबह से ही विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में देशभक्ति का रंग छाया हुआ था। जैसे ही तिरंगा हवा में लहराया, “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा—
“स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिनकी वजह से हम आज आजाद हवा में सांस ले रहे हैं।”
उन्होंने बच्चों से देश के विकास में योगदान देने और शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तिरंगे थीम पर आधारित परिधान और झांकियां सभी का आकर्षण बने। ग्रामीणों की उत्साही उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
ग्रामवासी, अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। अंत में मिठाई वितरण कर इस खास दिन की मिठास सभी के साथ साझा की गई।
यह आयोजन साबित करता है कि छोटे-से गांव में भी देशभक्ति का वही उत्साह और जज्बा मौजूद है, जो बड़े शहरों में देखने को मिलता है।