1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

अनन्या गुप्ता ने बढ़ाया रायगढ़ का मान…

Must read

फुटबॉल सब – जूनियर नेशनल में कर्नाटक का प्रतिनिध्वित करेंगी अनन्या गुप्ता…

रायगढ़ के गुप्ता परिवार की बेटी अनन्या गुप्ता जो कि यूनिवर्सल स्टोर के मालिक विजय गुप्ता की पुत्री है आज चोटी सी उम्र में फुटबॉल में रायगढ़ का नाम उचाइयो तक लेकर जा रही हैं । अनन्या ने अपने फुटबॉल खेलने का सफर गोल्डन बेबी टूर्नामेंट से सुरु किया तब ये मात्र 8 वर्ष की थी । इसके बाद इन्हें स्वर्गीय श्री तापस चैटर्जी सर का मार्ग दर्शन मिला । तापस सर ने अनन्या के हुनर को पहचान कर उनके पिता विजय गुप्ता जो की खुद फुटबॉल खिलाड़ी है को अनन्या को फुटबॉल में आगे बढ़ाने के लिए कहा । इस बात को समझते हुए विजय जी ने शहर की दा फुटबॉल अकादमी से अनन्या की ट्रेनिंग शुरू करवाई । यहां ट्रेनिंग करते हुए , अनन्या ने पहला सब जूनियर नेशनल छत्तीसगढ़ की टीम से 2023 में अमृतसर में खेला। अनन्या को और एडवांस ट्रेनिंग देने व खेल को निखारने के लिए इस वर्ष मई महीने में अनन्या का एडमिशन देश की ख्याति प्राप्त किक स्टार्ट फुटबॉल अकादमी बेंगलुरु में कराया गया। जहा से कुछ ही महीनों में कर्नाटक सब जूनियर नेशनल टीम के लिए कई चरणों का ट्रायल दे कर आज अंततः अनन्या का सलेक्शन टीम के लिए अंतिम 22 में हो गया । कर्नाटक टीम के साथ पश्चिम बंगाल के मालदा में वो अपने ग्रुप मैच खेलेंगी ये शहर वासियों के लिए बहुत ही हर्ष की बात है। और परिवार को मिल रही शुभकामनाओं से परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। और परिवार की सोच है कि अनन्या आने वाले समय में देश के लिए के खेल कर परिवार और शहर का नाम रोशन करे ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article