1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

भवन निर्माण हेतु विप्रजनों ने दिया सकारात्मक सुझाव

Must read

आगामी आमसभा एवं सामाजिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

जिस उद्देश्य के साथ सामाजिक भवन हेतु जमीन क्रय किया है उसे धरातल पर लाकर जरूर साकार करेंगे-अरुण पंडा

oplus_0

रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के संरक्षक श्याम सुंदर पंडा,दयानंद पंडा एवं विप्रजनों के गरिमामयी उपस्थिति में विप्रजनों ने समाज को गति देने तथा आगामी आमसभा एवं प्रस्तावित सामाजिक भवन के निर्माण हेतु घरघोड़ा जगन्नाथ भवन में बैठक कर योजना बनाई।
श्री जगन्नाथ महाप्रभु के जयघोष के साथ समाज के जिला अध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में बैठक आरम्भ किया गया
समाज के विप्रजनों ने सामाजिक गतिविधियों एवं आगामी दिनों में आमसभा करने हेतु चर्चा की।
वही एकताल रोड बोईडीह के पास खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य लोकेशन में सामाजिक भवन हेतु स्थल क्रय किया गया है जिसके निर्माण की इच्छा समस्त विप्रजनों को रही है ताकि समाज का अपना सामाजिक भवन हो और वहाँ सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जा सके, विप्रजनों के मनसा को समझते हुए संवेदनशील जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने भवन निर्माण की योजना को धरातल पर लाने के लिये बैठक आहूत कर समस्त उपस्थित विप्रजनों का सुझाव लिया
उपस्थित विप्रजनों ने भवन निर्माण और आम सभा हेतु
अपना अपना सकारात्मक सुझाव दिया एवं त्वरित निर्माण कार्य प्रारम्भ कर समाजिक हित में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने अपील किया।
जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने कहा कि आप सभी के सुझाव स्वागतेय है जल्द से जल्द आम सभा हेतु दिन और तारीख व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी को सूचित किये जायेंगे,वही हमने आप सभी के सहयोग से एकताल रोड बोईडीह में जिस उद्देश्य के साथ सामाजिक भवन हेतु जमीन क्रय किया है उसे धरातल पर लाकर जरूर साकार करेंगे।

oplus_32


बैठक पश्चात समाज के सक्रिय सदस्य मनोज सतपथी जी का जन्मदिवस मनाते हुए समस्त वरिष्ठ विप्रजनों द्वारा मनोज के लिये आशीर्वचन किया गया
बैठक दौरान छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, जिला सचिव अशोक पंडा समेत नीलांचल पंडा,चित्रसेन शर्मा,हरियर होता,राधेश्याम मिश्रा,राजेन्द्र शर्मा,भारत पंडा,दिनेश शर्मा,फणीन्द्र पंडा,ब्रजकिशोर शर्मा,प्रशांत शर्मा,विद्याधर देवता,मनोज सतपथी,अनुभव पंडा एवं मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य तथा विप्रजन सम्मिलित रहे।

oplus_0
oplus_263168
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article