-0.7 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

आर .एल.हॉस्पिटल में 5 जनवरी को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौटियाल रहेंगे उपलब्ध………………रायगढ़ :-गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ 5 जनवरी रविवार को रायगढ़ आएंगे l डॉक्टर गौटियाल यहाँ दोपहर 11बजे से शाम 2बजे तक उपलब्ध रहेंगेl इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील सीने मे दर्द सांस लेने मे तकलीफ जल्दी थक जना, अनियमित ह्रदय गति, जी मचलना, सीने मे जलन, पेट और पीठ मे दर्द बाये कंधे या बाह से बाएं शरीर मे दर्द फ़ैलना आदि बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे lइसके लिए अस्पताल के मो न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

Must read

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article