शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने किया सम्मानित, पूरे समाज में हर्ष की लहर

रायगढ़ लैलूंगा शासकीय प्राथमिक शाला नवामुड़ा, विकासखंड लैलूंगा, जिला रायगढ़ के प्रधान पाठक श्री नंदकिशोर सतपथी को आज शिक्षक दिवस पर महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन डेका द्वारा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल एक शिक्षक का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत, लैलूंगा क्षेत्र और विशेषकर उत्कल ब्राह्मण समाज का गौरव है।
उत्कल ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य श्री सतपथी ने शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित न रखते हुए, बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास, संस्कार, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और आधुनिक शिक्षा पद्धतियों पर विशेष जोर दिया। उनकी यही दूरदृष्टि और कार्यशैली उन्हें विद्यार्थियों और समाज में विशेष पहचान दिलाती है।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नवामुड़ा स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक, सहकर्मी शिक्षक और ग्रामीण इस सम्मान को समाज और शिक्षा परिवार की जीत मान रहे हैं।
समाज के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा एवं वरिष्ठजनों ने कहा कि –
“श्री नंदकिशोर सतपथी ने अपने कार्यों से न केवल विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे उत्कल ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया है। वे आज समाज और शिक्षा जगत के सच्चे दीपस्तंभ हैं।”