प्रस्तावित जगह को बदलने से बढ़ा आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विधायक, कलेक्टर विधानसभा अध्यक्ष,स्वास्थ्य मंत्री सहित कई मंत्रियों को दे चुके हैं ज्ञापन
टेमर(सक्ति) :– नवीन जिला सक्ति के लिए जिला चिकित्सालय भवन हेतु जिला के समीपस्थ ग्राम टेमर प.ह.नं. 24 में खसरा नंबर 2158 का चयन कर खसरा आईडी 112944996 को आरक्षित कर दिया है जिसका कुल क्षेत्रफल 2.833 हेक्टेयर ग्राम के दक्षिण दिशा में स्थित है । नवीन जिला सक्ति के बनने के बाद जिला कार्यालयों के विभिन्न भवनों के स्थान को लेकर लगातार सक्ति शहर ठगाता रहा और भवनों का निर्माण स्थल शहर से दूर जाता गया । ठीक उसी प्रकार उक्त जिला चिकित्सालय भवन भी शायद उसी राजनीति का शिकार होकर अपने पूर्व निर्धारित स्थान टेमर से कहीं दूर न चल जाए क्योंकि इस भूमि का सीमांकन तथा बेजा कब्जाधारियों को जमीन छोड़ने नोटिस देने आदि की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है । इसके बावजूद अप्रत्याशित कारणों का शिकार होता नजर आ रहा है ।
ग्राम टेमर सक्ति जिला के सभी चारों विकास खंड डभरा , जैजैपुर, मालखरौदा और सक्ति के मध्य में होने के साथ ही साथ आवागमन की समुचित व्यवस्था है जिस कारण टेमर , जिला चिकित्सालय स्थापना हेतु स्पष्ट उचित नजर आता है फिर भी न जाने क्यों स्थान परिवर्तन की शंका बनी हुई है । जिला चिकित्सालय अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बने इस हेतु टेमर सहित आसपास के सरपंच जनपद सदस्य सहित आमजन लामबंद होकर हस्ताक्षरित आवेदन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह , स्थानीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , सक्ति जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े , स्थानीय विधायक श्री चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल , पूर्व विधायक सक्ति श्री खिलावन साहू , पूर्व विधायक चंद्रपुर श्रीमती संयोगिता सिंह , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिन्हा, श्रीमती विद्या सिदार, कलेक्टर जिला सक्ति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति, तहसीलदार सक्ति को निवेदन पूर्वक आवेदन प्रस्तुत किया गया है । मांग पूर्ण नहीं होने पर वृहद जनांदोलन की कयास लगाई जा रही है।
जिला चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित स्थल से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की बात को लेकर ग्राम टेमर वासियों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। ग्रामवासियों का कहना है कि शासकीय भूमि यहां सुरक्षित कर ली गई थी लेकिन अब एकाएक यहां से हटाए जाने के निर्णय उसे ग्रामवासी नाखुश हैं क्योंकि जिला चिकित्सालय इस क्षेत्र में आने से क्षेत्र की जनता काफी खुश थी। कलेक्टर को ज्ञापन दे कर प्रस्तावित स्थल पर ही जिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पूर्व में ग्राम पंचायत टेमर द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को ग्राम टेमर में जिला चिकित्सालय बनने के सम्बन्ध में कार्यालय कलेक्ट्रेट में नियम बद्ध आवेदन दिया गया था, यदि ग्राम टेमर में जिला चिकित्सालय का निर्माण शासन द्वारा किया जाता है तो आसपास के ग्राम एवं कई ब्लाको को आवागमन के लिए सुविधा होगी जैसे डभरा, चंद्रपुर, मालखरौदा, जैजैपुर, इन सभी ब्लाक के नागरिको को ग्राम टेमर में जिला चिकित्सालय बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं में अति लाभ होगा।
पंचायत को नहीं आपत्ति
ग्राम पंचायत टेमर को उक्त भवन बनने पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है एवं आवासीय प्लाट के लिए मांग की जा रही है। मंदिर के लिए मांग की जा रही है किन्तु ग्राम पंचायत टेमर द्वारा उक्त शासकीय भूमि को जिला चिकित्सालय के लिए ही सुरक्षित रखा गया है, यदि ग्राम टेमर में जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा है तो ग्राम के लोगों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा। क्योकि ग्राम टेमर में जिला चिकित्सालय भवन बनाना पूर्व में शासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। फिलहाल गाँव के लोगों ने मांग की है। कि पूर्व में प्रस्तावित भवन निर्माण यथावत रखा जाय तथा टेमर में ही जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण हो। जिले के चारों तरफ के लोगों को लाभ पहुंच सके।
सरपंच ग्राम पंचायत टेमर गुरुदेव चौधरी , जनपद सदस्य शिवचरण देवांगन, मंडी अध्यक्ष सोंठी टेमर छतराम साहू, कार्यकर्ता रेवतीनंदन पटेल, बंशीलाल देवांगन, रामशंकर देवांगन , गोविन्द पटेल , प्रकाश पटेल, लोकनाथ पटेल सहित अनेकों कार्यकर्ता इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे है ।