रामपुर (करतला)।सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर विकासखंड करतला जिला कोरबा द्वारा विद्यालय के छात्र /छात्राओं को सांस्कृतिक भ्रमण हेतु शिवरीनारायण का दर्शन कराया गया। गौरतलब हो कि सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर द्वारा प्रतिवर्ष आसपास के ऐतिहासिक धार्मिक पुरातात्विक स्थलों का विद्यालय के बच्चो को भ्रमण कराया जाता है इसी तारतम्य में विगत दिवस शिवरीनारायण भ्रमण भी कराया गया विद्यालय के संयोजक श्री ईश्वर श्रीवास ने बताया कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर द्वारा अन्य गतिविधि आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में हमारे देश के गौरवशाली सांस्कृतिक विरासतों के प्रति गर्व की अनुभूति हो सके ।विगत दिवस माता शबरी की त्याग संयम की तप स्थली शिवरीनारायण धाम का भ्रमण विद्यालय के आचार्य / दीदियों और विद्यार्थियों के साथ किया गया । ऐतिहासिक दृष्टि से माना जाता है कि भगवान श्रीराम को माता शबरी द्वारा इसी स्थान पर जूठे बेर खिलाया गया था और प्रेम के वशीभूत श्रीराम जी बेर खाए थे मंदिर प्रांगण में स्थित पेड़ की पत्तियां दोना के आकार की आज भी प्रमाणिक है ऐसा माना जाता है। उक्त भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को इनका सूक्ष्म अवलोकन भी कराया गया। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ की जीवन दायिनी महानदी दर्शन भी बच्चो को कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दर्शन दीवान, आचार्य श्री अनिल पटेल ,आचार्य हिमाचल केंवट, आचार्य रोजन खान ,श्रीमती करुणा महंत ,आचार्या श्रीमती मिथलेश चंदेल, आचार्या श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर ,आचार्या श्रीमती जानकी राठौर ,आचार्या कु कांता राठिया विशेष सहयोगी के रूप में ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच विनय राठिया ,सुमन पटेल जी भी पूरे समय सांस्कृतिक भ्रमण में साथ रहे।