
“श्रावण मास में शिवलिंग पर जल अर्पण से समस्त कष्टों का होता है निवारण ” — पंडित सोनू मिश्रा
रायगढ़। बेलादुला स्थित प्राचीन भोले मंदिर में श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर के पुजारी पंडित सोनू मिश्रा एवं निरंजन मिश्रा द्वारा विधिविधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर दिनभर भोग वितरण भी किया गया।
श्रद्धालुओं ने जल, फल, बेलपत्र, एवं पुष्प अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की।
मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं — जिसमें जल व्यवस्था, प्रसाद वितरण, एवं वाहनों की पार्किंग शामिल रही। समिति का कहना है कि आगामी सावन सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है, जिसके लिए तैयारी जारी है।
मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था इतनी गहरी है कि न केवल सोमवार को, बल्कि हर गुरुवार को यहां महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है। समिति ने क्षेत्र की महिलाओं से कीर्तन में भाग लेने का आग्रह किया है।
श्रावण मास की इस भक्तिभाव से भरी शुरुआत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बेलादुला भोले मंदिर सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है।