18.8 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ | रायगढ़ : श्याम मंदिर में भीषण चोरी, सोने के हार-छत्तर समेत 10 लाख की चोरी

Must read

रायगढ़। शहर के बीचोबीच स्थित संजय कॉम्प्लेक्स के श्याम मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और भगवान श्याम बाबा के गहनों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

मंदिर के पुजारी आज सुबह जब पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट समेत दो-तीन स्थानों के ताले टूटे हुए हैं। स्थिति को भांपते ही उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई।

सूत्रों के अनुसार चोरी गई प्रमुख वस्तुएँ:

श्याम बाबा के गले का सोने का हार

तीन सोने के छत्र

पुजारी के कमरे से लगभग 1.5 लाख रुपए नकद

दान पेटी तोड़कर बड़ी मात्रा में नकदी चोरी

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी की कुल रकम 10 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। राहत की बात यह है कि यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिससे चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सकती है।

स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थल भी अब सुरक्षित नहीं रहे। साथ ही वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि रायगढ़ पुलिस इस बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश कितने समय में कर पाती है।

फ़ोटो वीडियो सहयोग-श्री संतोष पुरुषवानी जी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article