18.8 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

दीपक आचार्य को कला-संगीत के क्षेत्र में मिला ‘गुरु सम्मान’

Must read

नगर निगम ऑडिटोरियम में भव्य गुरु सम्मान समारोह सम्पन्न

साँसें रायगढ़ की” अभियान का शुभारंभ

रायगढ़।
नवनिर्माण संकल्प समिति, विप्र फाउंडेशन, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं क्रांतिकारी संकेत प्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गुरु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मार्गदर्शक, संयोजक एवं संचालक श्री रामचंद्र शर्मा रहे।

इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, एवं राजनीतिक हस्तियाँ मंच पर विराजमान थीं।

संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष, प्रोफेसरगण एवं अन्य विशिष्टजन भी मंच पर आसीन रहे, जिन्होंने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में 100 से भी अधिक शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य एवं समाज निर्माण में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही कला, संस्कृति, पत्रकारिता, खेल और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में दीपक आचार्य को कला एवं संगीत के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए ‘गुरु सम्मान’ से नवाजा गया। उन्होंने आयोजन समिति एवं विशेष रूप से श्री रामचंद्र शर्मा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया।

कार्यक्रम में रायगढ़ की बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को लेकर एक जन-जागरूकता अभियान “साँसें रायगढ़ की” का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें रायगढ़वासियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी।

इस अवसर पर अभियान के आकर्षक पोस्टर का विमोचन भी मंच से किया गया, जिसने कार्यक्रम की गंभीरता और सामाजिक सरोकार को एक नई ऊँचाई दी।

संस्कार पब्लिक स्कूल का यह आयोजन समाज में गुरुओं, कलावंतों और सेवाभावी व्यक्तियों को सम्मान देने का एक प्रेरणास्पद उदाहरण बना, जो आने वाली पीढ़ियों को “संस्कार और सेवा” की दिशा में अग्रसर करेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article