

रायगढ़। जिले की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल चोरी में शामिल श्याम मंदिर चोरी कांड की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। मंदिर से चोरी गए भगवान श्याम के मुकुट, श्रृंगार के आभूषण और अन्य समस्त धार्मिक सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस महत्वपूर्ण सफलता की जानकारी रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा—
“रायगढ़ के श्याम मंदिर की चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है। मंदिर से चुराए गए हमारे आराध्य के मुकुट सहित सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।”

पुलिस की विशेष टीम ने किया कमाल
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार 8 दिनों की अथक मेहनत, हजारों CCTV फुटेज की जांच, कॉल डिटेल विश्लेषण और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद इस केस को सुलझाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संपूर्ण चोरी गया सामान बरामद कर लिया है, जिसे अब रायगढ़ लाया जा चुका है।
IG ने किया निरीक्षण
इस गंभीर प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला स्वयं रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने श्याम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा भी की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा
सूत्रों के अनुसार, 23 जुलाई को IG डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी दिव्यांग कुमार पटेल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा करेंगे।