रायगढ़।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोईरदादर में छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखते हुए हरेली त्यौहार बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन का नेतृत्व पूर्व पार्षद श्री लालचंद यादव द्वारा किया गया।
त्यौहार की शुरुआत ग्राम के ठाकुरदेव, मां मानकेसरी एवं मां समलाई की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। देवालय के पुजारी द्वारा पहले जलाभिषेक और फिर दूधाभिषेक कर ग्राम देवताओं को नमन किया गया। इसके पश्चात विनोबा नगर तथा बोईरदादर से आए श्रद्धालुओं और वॉर्डवासियों ने पारंपरिक विधि से पूजा कर अपने घर-परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा गेड़ी चढ़ना, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य चौक पर गेड़ी चढ़ते हुए उन्होंने एक-दूसरे को हरेली की बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं। इस पारंपरिक आयोजन ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत की झलक को पुनर्जीवित किया।
