15 C
Munich
Saturday, July 26, 2025

*बेलादुला में हरेली तिहार पर देवलाश चौक ग्रामदेव श्री ठाकुर जी मंदिर में श्रद्धा और लोकधुनों की गूंज*

Must read

*दीपक आचार्य ने ग्रामदेवता के सामने गाया लोकगीत*

छत्तीसगढ़ वॉइस/बेलादुला छत्तीसगढ़ की कृषि परंपरा और सांस्कृतिक आत्मा से जुड़ा प्रमुख पर्व हरेली तिहार इस वर्ष 24 जुलाई को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में बेलादुला के देवलाश चौक स्थित ग्रामदेवता श्री ठाकुर जी के मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन किया गया।

लोकगायक दीपक आचार्य ने ग्राम के बैगा लालचंद निषाद एवं मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु ठाकुर देव की विधिपूर्वक पूजा की। पूजा के उपरांत दीपक आचार्य ने छत्तीसगढ़ी जस लोकधुनों में भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जिसमें स्थानीय जनसमूह ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

गौरतलब है कि दीपक आचार्य छत्तीसगढ़ की लोकगायकी के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

पूरे दिन चली पूजा-अर्चना एवं भजन कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। हरेली पर्व के अवसर पर ग्रामीणों ने अपने कृषि उपकरणों की भी विधिवत पूजा कर धरती माता के प्रति आभार प्रकट किया।

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति, लोक परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक पर्व है। यह न केवल अच्छी फसल की कामना का अवसर होता है, बल्कि प्रकृति के साथ सामंजस्य की भावना को भी जागृत करता है।

oplus_0
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article