“रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में रक्षाबंधन का अद्वितीय दृश्य
भाई ने दिया जीवनभर साथ और सम्मान का वचन।
रायगढ़, 9 अगस्त (शनिवार)।
रक्षाबंधन का पर्व पूरे भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में भाई-बहन के प्रेम, समर्पण, सम्मान और आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। किंतु रायगढ़ जिले में इस वर्ष यह पर्व एक विशिष्ट और ऐतिहासिक रूप धारण कर गया।
किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के समीप, वार्ड क्रमांक 1 स्थित इंदिरा निवास कॉलोनी के सभागार में ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखने के लिए लोग तरसते हैं। यहाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री वरुण सिंह ने अपने घर की सीमित जगह को देखते हुए रक्षाबंधन का आयोजन बड़े स्तर पर इस सभागार में करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर लगभग 600 बहनों ने श्री सिंह की कलाई पर राखी बांधकर प्रेम और विश्वास का बंधन निभाया। बदले में श्री सिंह ने अपनी सभी बहनों को भोजन, उपहार और इस वचन के साथ विदा किया कि वे हर परिस्थिति में अपनी बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
ऐसा भव्य आयोजन प्रायः बड़े नेताओं या उच्च अधिकारियों के यहां देखने को मिलता है, किंतु एक साधारण परिवार के भाई द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्षाबंधन का आयोजन करना अपने आप में अद्वितीय है और इसे रायगढ़ जिले के इतिहास में विशेष स्थान दिलाता है।

