छत्तीसगढ़ वॉइस न्यूज़ / रायगढ़, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री विमल चौधरी को गणेश चतुर्थी के दिन नियुक्त किया गया था। आज 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को श्री विमल चौधरी की अध्यक्षता में किरोड़ीमल नगर के अस्थाई कार्यालय में जिले की प्रथम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी सदस्य द्वारा सर्वप्रथम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई दी गई, तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। आज के इस जिला स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से सदस्यों की संख्या में वृद्धि कैसे की जाए इस पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही जिला अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि हमें नियोक्ता, श्रमिक ,संगठन और शासन प्रशासन इन पांचो के मध्य सामंजस्य से बैठाते हुए मजदूरों के हित में अधिक से अधिक सफलतम कार्य करने की आवश्यकता है।
कुछ सदस्य ने पुराने दिनों को याद करना चाहा, किंतु जिला अध्यक्ष ने उनकी बातों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि हमें बीते दिनों की हिसाब किताब मैं पढ़ने के बजाय आने वाले दिनों में अपने कार्यों की रूपरेखा तैयार करने में अपनी उर्जा लगानी है। क्योंकि नेतृत्व बदला है, तो स्वाभाविक है कि कार्य प्रणालियां भी बदलेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को यह बात स्पष्ट कर दी कि इस नई कार्यकारिणी का यह प्रयास रहेगा की भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की एक नई परिभाषा लिखी जाए और अपने कार्य प्रणालियों की एक उच्चतम सीमा रेखा खींची जाए, जिससे अन्य श्रमिक संगठन एवं श्रमिकों के दिल में तथा उद्योग एवं अन्य नियोक्ताओं के दिल में इस संगठन के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सचिव श्री वरुण सिंह, संगठन के संभागीय सचिव श्री सुजीत गिरी, श्री सूरज बरनवाल, श्री शशिकांत चौबे, श्री चितरंजन सिंह, करण पांडे, श्री विकास सिंह एवं संगठन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।