0 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

हाथियों के महादल के आगमन से क्षेत्र मे दहशत का माहौल  क्षेत्र  

Must read

जंगल मे कर रहे विचरण, वन विभाग ड्रोन से बनाये हुए है नजर
धरमजयगढ़ के आमगांव जंगल में डाले हुए हैं डेरा

रायगढ़। धरमजयगढ वनमंडल में वैसे तो हाथी का गढ़ बन गया है, जहां पर कहीं ना कहीं दहशत का माहौल बना हुआ रहता है। लेकिन वहीं अब लगातार वनविभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से जंगल मे घूम रहे हाथियों पर नजर रखना पता लगाना ऐसा लगता है,अत्यंत सरल हो गया है उसी के मुताबिक विभाग बेहद आसानी से हाथियों पर नजर रखी हुई है, और प्रभावित रहवासियों को समय रहते हाथी मौजूदगी की जानकारी दी जा रही है ऐसे में कहा जा सकता है। ड्रोन कैमरा के माध्यम से काफी हद तक लोगों को सचेत कर हाथी से सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
इसी कड़ी में आज शाम धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत हाथी मित्रदल द्वारा आमगांव 367 कक्ष क्रमांक के बीच आमानारा के पास विचरण कर रहे 27 हाथियों के दल को ड्रोन कैमरे के सहारे खोज लिया गया। और उसका वीडियो फोटो सोसल साइट में वायरल कर लोगों को जानकारी दी जा रही है। जागरूकता के मद्देनजर विशेष जानकारी साझा की जा रही है। ताकि इंसान और हाथी दोनों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
फिलहाल हाथियों का महादल जंगल मे विचरण कर रहें हैं। जिसकी जानकारी विभागीय अमला व हाथी मित्रदल प्रभावित ग्रामवासियों को सचेत व जागरूक कर अहम भूमिका निभा रहे लगतार डेट हुए हैं।
राबो डेम के पास भी सात हाथियों का दल
जानकारी मिल रही है की उस क्षेत्र मे 7 हांथीयो का दल जंगल मे विचरण कर रहे है। राबो डेम की तरफ से आनेजाने वाले लोगों को सावधानी से आनाजना करने की समझाईश ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है।  

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article