1.3 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

सिंघल इंटरप्राइजेज के द्वारा सी एस आर राशि में किया गया करोड़ों का घोटाला

Must read

बजरंग अग्रवाल ने किया जांच की मांग

रायगढ़ पर्यावरण मित्र बजरंग अग्रवाल ने उद्योगों के द्वारा csr राशि में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग की है सूचना के अधिकार में निकाली गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक रायगढ़ सिंघल इंटरप्राइजेज के द्वारा csr राशि में करोड़ों रुपए की गलत  एंट्री दिखाकर राशि में गफलत बाजी की है सिंघल इंटरप्राइजेज रायगढ़ के द्वारा गार्गी एजुकेशन फाऊंडेशन रायपुर को 2019 से 23 तक 10 लाख 20 लाख 50 लाख रुपए देकर 2 करोड रुपए का खर्च दिखाया गया है जबकि csr के नियमानुसार यह राशि पूरी रायगढ़ जिले में ही खर्च होनी चाहिए एवं सीघल इंटरप्राइजेज के द्वारा अपने ही नाम का सिंघल वेलफेयर फंड नाम की एक संस्था रायपुर में बनाकर उसको दो करोड़ रूपया देना दिखाया है किंतु यह नहीं मालूम कि इन संस्थाओं ने यह पैसा किस कार्य के लिए खर्च किया यह राशि रायपुर में खर्च हुई या रायगढ़ में यह सारी गफलत बाजी की गई है आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर यह मांग की है की सिंघल इंटरप्राइजेज की csr की राशि 2019 से 31 मार्च 2024 तक की पूरी जांच की जावे क्योंकि जो हिसाब दिया है उसमें नगदी में भी दो-दो लाख 5 लख रुपए कई फर्जी एंट्री कर रखी है इन सभी एंट्री की जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी जांच कर कलेक्टर से मांग की गई है इसके साथ रायगढ़ में ऐसा अंदेशा है कि सभी उद्योगों ने csr की राशि में करोड़ों का घपला कर रखा है और उद्योगवार csr की राशि का पिछले 5 साल का पूरा रिकॉर्ड की जांच की जावे और उसका पूरा पर्दाफाश कर उद्योग के ऊपर कारवाई कर फर्जी एंट्री दिखाने के नाम पर एफआईआर दर्ज कर उसके ऊपर कार्रवाई करवाने का कष्ट करें

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article