रायगढ़ आज दिनांक 25 अगस्त रविवार को छत्तीसगढ़ यादव समाज रायगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ विशाल शोभा यात्रा गाजा बाजा के साथ कर्मा पार्टी( बरमूडा तमनार से )एवं टासा ढोल नगाड़ा, सह घंटी बजाने वाली दल की पूरी टीम (हिरी से )रायगढ़ के रामलीला मैदान से लेकर, घड़ी चौक होते हुए, नटवर स्कूल स्टेशन चौक, , गांधी चौक से होकर, सुभाष चौक, गद्दी चौक, से होकर कोतरा रोड से वापस आकर पुनः रामलीला मैदान में शोभा यात्रा का समापन किया गया, जहां भारी संख्या में सभी महिला पुरुष एवं युवा, लड़के लड़कियां एक साथ पूरा यादव समाज एक मंच में होकर यादव एकता का परिचय देते हुए भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी का झांकी निकालकर रायगढ़ शहर मे घूम कर कार्यक्रम समापन किया गया जहां सभी अतिथियों महिला पुरुष के लिए महाप्रसाद सह भोजन की व्यवस्था की गई थी!

इसमें कार्यक्रम को मुख्य रूप से गति देने के लिए वासु यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शिवकुमार यादव ( सीएमओ), शाखा यादव, एवं अशोक यादव( पार्षद ) जतिराम यादव, एस, डी यादव,पंचराम यादव ( खरसिया )लालचंद यादव, अनिल यादव( पुसौर) शिवा यादव, हुकुम सिंह यादव,द्रुपद यादव, अ लेख यादव, योगेंद्र यादव, अमित यादव, फ लेश यादव तथा रायगढ़ नगर से सभी यदुवंशियों भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा में एकता का परिचय देते हुए उक्त कृष्णाजन्माष्टमी कार्यक्रम को सफल बनाया गया, आयोजन को रायगढ़ वासियो ने भूरी भूरी प्रशंसा की।उक्त प्रेस विज्ञप्ति पूर्व पार्षद लालचंद यादव द्वारा दिया गया।
