1.1 C
Munich
Monday, December 23, 2024

दुबई में मुख्य अतिथि बनी सुष्मिता आचार्य –

Must read

रायगढ़ की बेटी ने 7वें मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 दुबई में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया

मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 का आयोजन 31 अगस्त 2024 को ब्रिस्टल होटल दुबई में किया गया। आयोजकों डॉ. मधुर शर्मा संस्थापक एवं निदेशक तथा अंशु मुद्गल सह-संस्थापक एवं निदेशक पीआर, आरुषि शर्मा निदेशक यूएई ने एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 का आयोजन किया।

आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ की बेटी सुस्मिता को भी आमंत्रित किया गया l यह पूरा कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव था और इसमें विभिन्न आयु वर्ग और पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच दिया गया। इस कार्यक्रम में दुबई, फिलीपींस जॉर्डन, भारत जैसे कई देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया। 4 दिवसीय यह कार्यक्रम ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटोशूट, भ्रमण, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन और बहुत कुछ जैसी पावर पैक्ड और मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था। इस कार्यक्रम की सेलिब्रिटी अतिथि सरगम ​​कौशल (मिसेज वर्ल्ड 2022) थी , जिन्होंने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज जीता था । इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुष्मिता आचार्य और वीणा उत्तमचंदानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और मुख्य अतिथि दुबई के एचएच बियू अब्दुल्ला और वीवीआईपी अतिथि एचई याकूब अल अली पोर्ट मंत्री के साथ मंच साझा किया और स्मृति चिन्ह और पुरस्कार वितरण में भाग लिया।


पिछले वर्ष इस आयोजन के राष्ट्रीय स्तर पर सुष्मिता आचार्य ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद ब्रेन्स 2023 का खिताब जीता था। सुष्मिता को अपने जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए और रायगढ़ का नाम रोशन करते रहे l

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article