छतीसगढ़ वॉइस न्यूज़/रायगढ़ (पुसौर )।संकुल पंचपारा में विष्णु देव साय सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना के परिपालन में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के दिशा निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राव ,बिकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल के मार्गदर्शन में द्वितीय जोड़ी गणवेश वितरण किया गया ।ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिला ,संकुल समन्वयक श्री श्रवण कुमार साव आज ड्रेस वितरण हेतु दिशा निर्देश दिए व संकुल पंचपारा के समस्त शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय मे वितरण किया गया ।प्रा. वि. पंचपारा के संस्था प्रमुख श्री हेमसागर साव प्राथमिक विधालय बाघाडोला,श्रीमती सुनीता प्रधान प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा, श्रीमती रंजीता महाणा प्राथमिकता विद्यालय नवापारा ‘अ’,,श्रीमती जयंती गुप्ता प्राथमिक विद्यालय सुकुलभटली, श्रीमती किरण खलखो प्राथमिक विद्यालय मौहापाली, श्री शोभा राम सोनवानी माध्यमिक विद्यालय पंचपारा ,श्री नायक सर द्वारा सभी बच्चों को दूसरी जोड़ी गणवेश प्रदान किया गया।इससे पहले जुलाई माह में प्रथम जोड़ी गणवेश वितरित किया गया था।गणवेश वितरण में श्री गोवर्धन पटेल ,श्री नरेश चौहान ,श्रीमती रंजीता महाणा जी का विशेष योगदान रहा!