1.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

बड़ेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

Must read

जनपद सदस्य अशोक गुप्ता, सरपंच सुधांशु साहू सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

खेल कूद के साथ शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

रायगढ़ पुसौर- बच्चों में शारीरिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास हेतु विकास खंड पुसौर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु पंचपारा जोन में जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बडेहरदी में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ जनपद सदस्य अशोक गुप्ता, सरपंच सुधांशु साहू, मंडी अध्यक्ष मुक्तेश्वर पंडा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में मां भारती के चरणों दीप प्रज्वलित करते हुये किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये खेल भावना से खेलने के लिये प्रोत्साहित किया गया ।
पुसौर बी ई ओ दिनेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पंचपारा जोन का प्रतियोगिता बडेहरदी के क्रिकेट मैदान पर संकुल केन्द्र पंचपारा, सोडेकेला एवं बडेहरदी के प्रतिभागी सम्मिलित है इस प्रतियोगिता में बच्चे काफी उत्साहित होकर खेल भावना से खेल रहे हैं । प्रतियोगिता में प्राथमिक माध्यमिक शाला हेतु खो खो, कबड्डी, संखली , रिले रेस , त्रिटंगी दौड़, बोरा दौड़, रस्सी कूद ,घडा दौड़ , कुर्सी दौड़ के साथ लेखन कौशल, पठन कौशल, पहाड़ा,सामान्य ज्ञान और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है । जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बडेहरदी के उद्घाटन समारोह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार पटेल, सरपंच सुधांशु साहू, जनपद सदस्य अशोक गुप्ता, उप सरपंच मनोज कुमार गुप्ता, मुक्तेश्वर पंडा,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री उजागर चौहान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा, सुनील पंडा अध्यक्ष मा शा बड़े हरदी, , दाशरथी पटेल प्राचार्य हाई स्कूल सोडेकेला, जागेश्वर प्रसाद प्रधान प्राचार्य हाई स्कूल बडेहरदी, बोधराम साव प्राचार्य हाई स्कूल पंचपारा, गुणमणी गुप्ता प्रधान पाठक मा शाला पंचपारा, योगेन्द्र साव ,खीरसागर चौहान, सचिन पटेल, श्रवण कुमार साव संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचपारा, पंचानंद निषाद सी ए सी सोडेकेला, शान्तानु पंडा संकुल समन्वयक बडेहरदी समस्त शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दुरेन्द्र नायक शिक्षक मा शाला पंचपारा के द्वारा किया गया ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article