दीपक और रामनंदन का इंटरनेशनल सम्मान पूरे राज्य का सम्मान है
रायगढ़/ रायगढ़ जिले से लोकसंगीत हेतु लोकगायक दीपक आचार्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड तथा शक्ति जिले से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये रामनंदन यादव को स्वामी विवेकानंद आइकॉन इंटरनेशनल अवार्ड मुम्बई के वोव्स ब्लेंकट हाल कोहिनूर होटल में एम एल ए अशोक राव माने एवं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव के हाथों
समता साहित्य सम्मेलन में मिला,अभिनेता अर्जुन यादव फ़िल्म ,सीरियल,डाक्यूमेंट्री आदि में श्रीराम का किरदार निभाते हैं उनकी आगामी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “जहां जहां पड़े राम के चरण” में पुनः उन्हे श्रीराम का किरदार दिया गया है
दीपक और रामनंदन के उपलब्धि हेतु रायगढ़ के समाजसेवी एवं रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने कहा कि कला संस्कृति और पर्यावरण के लिये मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि
दीपक आचार्य ने हमेशा से गीत संगीत कला के माध्यम से संस्कृति को उजागर किया और आमजनमानस में जनजागरूकता लाते हुए ऊर्जा प्रदान किया है वही रामनंदन यादव जिन्होंने अपनी शिक्षा का आरम्भ ही सामाजिक हित को सोचकर हार्टिकल्चर विषय को चुना और आज हमारे फाउंडेशन के साथ मिलकर अपनी योग्यता का लाभ पूरे समाज को दे रहे हैं,राम यादव और दयानंद अवस्थी के देखरेख में हर वर्ष सामाजिक रूप से 50 हजार से 1 लाख बड़े पौधे रोपण कर संरक्षण के उपाय दिये जाते है।
इन दोनों के योगदान के लिये इन्हें मुम्बई में इंटरनेशनल अवार्ड प्रदान किया गया है,अवार्ड केवल पुरस्कार नहीं प्रेरणा होता है जिसे दूसरे को अमल करना चाहिए इनका सम्मान पूरे राज्य का सम्मान है,मैं राम और दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।