1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

शोभा आचार्य के सरल ब्यक्तित्व से प्रभावित हैं क्षेत्रवासी- तभी तो लोग उन्हें आदरपूर्वक कहते हैं महाराजिन

Must read

पति पंडित मनोहर आचार्य और बेटा युवा भाजपा नेता शिवम आचार्य के संबंधों का मिलेगा लाभ

किसी भी पार्टी को जितने के लिये प्रत्यासी के केवल राजनीतिक जीवन का ही नही बल्कि वार्ड में आंतरिक सम्बन्धो,व्यक्तित्व और पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी करना चाहिए आंकलन

रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 से श्रीमती शोभा आचार्य का नाम पार्षद प्रत्याशी हेतु सामने आया है आखिर कौन हैं शोभा आचार्य?
जी हाँ आपने सही कहा शोभा आचार्य है क्षेत्र के प्रतिष्ठित पंडित परिवार स्व श्री शंकर आचार्य की बहू,पंडित मनोहर आचार्य की पत्नी और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता शिवम आचार्य की माँ।किंतु यह पहचान तो उन्हें मिला है
और जिस पहचान को उन्होंने स्वयं बनाया है वो है सदा हंसते मुस्कुराते सबसे मिलना हर सुख दुःख में सबके साथ खड़ा होना लोगो की छोटी बड़ी जरूरतों को अपने स्तर पर पूरा करना,और घर के दरवाजे पर क्षेत्रवासियों की एक आवाज -महाराजिन कहते ही उन्हें आदर पूर्वक घर मे बुलाकर उनसे बात करना बात करते करते कब उनके सामने चाय की प्याली कप हाथ में थमा देना उनके सरल ब्यक्तित्व को दर्शाता है।जिस तरह उन्होंने गृहिणी के रूप में घर को स्वर्ग बनाया है उसी तरह क्षेत्र में अपने आप को धार्मिक प्रवृत्ति से सबकी महाराजिन के रूप में नाम स्थापित किया है।
किसी भी पार्टी को प्रत्यासी के केवल राजनीतिक जीवन का आंकलन नही करना चाहिए बल्कि उनके वार्ड में आंतरिक सम्बन्धो,उसके व्यक्तित्व उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि का सर्वे करना चाहिए ताकि वार्डवासियों के साथ नगर सरकार को नगर विकास में ईमानदारी पूर्वक सतत योगदान देने वाली नेतृत्वकर्ता मिल सके।
जिस वार्ड से श्रीमती शोभा का नाम प्रत्यासी के रूप में आ रहा है निश्चित ही उनके क्षेत्रवासियों का उनके प्रति विश्वास और आत्मीय प्रेम प्रदर्शित होता है।
निःसंदेह श्रीमती शोभा आचार्य को अपने प्रतिष्ठित आचार्य परिवार, उनके पति मनोहर आचार्य के लोगो से संबंध, उनका पूजा पाठ, उनके द्वारा किये जाने वाला जूटमिल का सबसे प्राचीन रथयात्रा,शहर में उनकी अपनी पहचान आदि का लाभ जरूर मिलेगा, वही उनके पुत्र शिवम आचार्य जिनका राजनैतिक पैठ बहुतमहत्व रखता है आज भारतीय जनता पार्टी में वे परिचय के मोहताज नही है उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरूवात 2016 में छात्र राजनीति के रूप में किया था विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर संह मत्री,ज़िला कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,ब्राह्मण समाज के ज़िला संयोजक और उनकी सक्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें रायगढ़ चक्रधरनगर जुट मिल दक्षिण मंडल से युवा मोर्चा में मंत्री पद का कमान सौपा था।
कही न कही उनके राजनीतिक पकड़ का लाभ भी शिवम की माता जी शोभा आचार्य को जरूर मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article