Chhatisgarh voice/ आज सावन के अंतिम सोमवार को श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा, रायगढ़ मंय दर्शनार्थीयों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की व्यापक व्यवस्था लगाई गई है । बाबाधाम दर्शन के लिए कनकतुरा, जिला झारसुगडा (उड़ीसा) के दशरथ कालो अपनी पत्नी व 03 वर्षीय बेटी प्रिंसी कालो के साथ आये थे, जहां बच्ची प्रिंसी कालो अपने परिजनों से अलग हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची के परिजनों का पता लगाया और कुछ ही समय में बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की बदौलत, प्रिंसी कालों को सुरक्षित उनके परिवार के साथ वापस मिलाया जा सका।