1.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

*बड़ेहरदी में स्वास्थ्य शिविर से 500 से अधिक लोग लाभान्वित,शिविर के सफल आयोजन के लिए पहल सेवा समिति व जिंदल के डॉक्टरों को ग्रामवासियों ने दिया धन्यवाद

Must read

जिदंल हास्पिटल एवं पहल सेवा समिति कोड़ातराई के सहयोग से शिविर का आयोजन 1लाख रुपये से अधिक का निशुल्क दवा वितरण  

रायगढ़ (पुसौर )।फोर्टिस ओ पी जिदंल हास्पिटल एवं  कोड़ातराई पहल सेवा समिति के संयुक्त  तत्वावधान में जनमानस को निः शुल्क स्वास्थ्य लाभ हेतु बड़े हरदी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिंदल अस्पताल के वरिष्ठ डाँक्टर व विशेषज्ञ की उपस्थिति में लोगों का नि शुल्क उपचार किया गया तथा  जांच उपरांत दवाइयां वितरण भी किया गया । यह शिविर  पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व पहल सेवा समिति कोड़ातराई के अध्यक्ष श्री सत्येद्र सिंह ठाकुर के इच्छानुसार वर्तमान पहल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुखलाल पटेल ,सचिव श्री अनिल कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष विष्णू देवांगन , वरिष्ठ सदस्य व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहित सतपथी , वरिष्ठ सदस्य डिलेशवर  पटेल,वरिष्ठ कार्यकर्ता ओंकार पटेल, राजा ठाकुर, रामपुकार सिंह, जय चौधरी जी के द्वारा ग्राम बडे हरदी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 500 से ज्यादा मरीजो को निशुल्क चेकअप व लाखों रुपये का  दवा वितरण किया गया ।इस  शिविर मे  डाँक्टर सिब कुमार पाढी  वरिष्ठ नस एव मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ,  डाॅ भारती सोय वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डाॅ मंदीप सिंह टुटेजा वरिष्ठ छाती एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डाॅ आशीष यादव कान नाक गला रोग विशेषज्ञ  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मानवीय मूल्य प्रतिस्थापित  करते हुये ग्राम बड़े हरदी के ग्रामवासीयों की तरफ से सभी मरीजों को चाय पिलाया गया व अतिथियों को खाना खिलाया गया । ग्रामवासी बडेहरदी,  सरपंच सुधांशु साहू, उपसरपंच मनोज गुप्ता, समाजिक कार्यकर्ता दयानंद गुप्ता, पुर्व सरपंच दयानंद पंडा, श्रवण कुमार साव , महेश साव, मुक्तेश्वेर पंडा ,प्रशांत पंडा , चेन सिंह पटेल एवं  आसपास के मितानिन व युवा वर्ग का विसेष योगदान रहाहै।

 ग्राम पंचायत बडे  हरदी के वरिष्ठ सरपंच व ग्रामवासियों द्वारा पहल समिति कोड़ातराई  को इस प्रकार जन हित में किये गये कार्यों के प्रति  विशेष आभार व धन्यवाद दिया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article