*उच्च न्यायालय के न्यायधीश एस एल मात्रे के हाथों हुए सम्मानित*
रायगढ़ कलाधानी रायगढ़ के लोक कलाकार संजू चौहान ,किस्मत चौहान और देवेंद्र चौहान को रायपुर में संविधान दिवस पर सांस्कृतिक दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संविधान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। जिसका आयोजन भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एस एल मात्रे एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे,
राज्य स्तर से सम्मानित रायगढ़ के लोक कलाकार संजू चौहान चक्रधर समारोह,छतीसगढ़ राजयोत्सव लोकगायन के साथ विभिन्न मंचों में लोक जसगान हेतु सम्मानित हो चुके हैं वही छतीसगढ़ी गीतों हेतु जिला स्तर पर भी कई बार सम्मानित किये जा चुके हैं,उनके छत्तीसगढ़ी एलबम
आके दुवारी म तोर,टुकुर-टुकुर, कोटि-कोटि तोर जोहार ने उन्हे अलग पहचान दी।
वहीं कलाकार किस्मत चौहान का डांस कोरियोग्राफर , जुंबा स्ट्रक्चर ,भरतनाट्यम डांसर आदि पर विशेष पकड़ है
इन्हें चक्रधर समारोह में 3 बार लोकनृत्य,भरतनाट्यम हेतु सम्मानित किया गया है,साथ ही छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और 76वी धनुरयात्रा महोत्सव 2024 में लोकनृत्य हेतु सम्मानित गया,
रायगढ़ में सत्यनारायण बाबा के तपोभूमि पर निवास करने वाले देवेंद्र चौहान को छतीसगढ़ राज्योत्सव में लोकगायन के अलावा विभिन्न मंचों में लोक जसगान और छतीसगढ़ी गीतों हेतु सम्मानित किया गया,उनके छत्तीसगढ़ी एलबम आजा गोरी,साथी रे,लाल मिर्चा से उन्हें अंचल में खासी पहचान मिली।
संस्था के प्रांताध्यक्ष जी आर बंजारे ने बताया कि प्रति वर्ष भा.द.सा.अ. द्वारा सामाजिक ,कला,खेल,साहित्य आदि क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्यक्तियों को राज्य स्तर पर पर सम्मानित किया जाता है इस वर्ष पूरे राज्य से अलग अलग क्षेत्रो के लिये सम्मानित किया गया, जिसमे रायगढ़ के 3 होनहार लोक कलाकार संजू चौहान ,किस्मत चौहान और देवेंद्र चौहान को रायपुर में संविधान दिवस पर बिलासपुर उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एस एल मात्रे के करकमलों से साल श्रीफल स्मृति चिन्ह के साथ सांस्कृतिक दूत अवार्ड प्रदान किया गया ।