रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का चल रहा वृक्षारोपण महाअभियान
रायगढ़ रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में शहर से लेकर जिले के गाँवों तक वृहद रुप में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है और हर रिक्त स्थानों में इस बारिश के मौसम में वृक्षों व पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस महाअभियान में लोग भी जुड़ रहे हैं साथ वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान भी दे रहे हैं। वहीं समाजसेवी सुनील रामदास हमेशा यह अपील करते है कि इन वृक्षों का रोपण करने के बाद भी इसका नियमित रुप से संरक्षण कीजिए ताकि यह एक विशाल वृक्ष बनें और इसका लाभ सभी को मिले। वहीं उनका कहना है कि हम जितने वृहद रुप से वृक्षारोपण व पौधारोपण करेंगे साथ ही उसका संरक्षण करेंगे उतना ही सभी का हित होगा। वहीं जीवन में विकास के लिए हरीतिमा नितांत जरुरी है।
इन स्थानों में किया गया वृक्षारोपण – वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव के सानिध्य में टीम के सदस्यों ने शहर के चंद्रनगर कालोनी, में टीम द्वारा गड्डा खोदने की मशीन से गड्डा खोदकर कालोनीवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें छायादार, फलदार व फूलदार पेड़ लगाए गए साथ ही महिलाओं और बच्चों को फूलदार पौधे भी गमले में लगाने के लिए टीम के सदस्यों ने दिया। वहीं इस कार्यक्रम में श्रीमती सीता यादव, वीणा कर, सुषमा त्रिपाठी, उमा राज, सुनीता यादव, दुर्गा खोटे, किरण यादव, सुविधा पांडे, लक्ष्मी अग्रवाल, राधा यादव, ममता श्रीवास साथ ही पुरुष वर्ग में सूर्यमणि गुप्ता, राधे पटेल, संजय देवांगन, मदन महंत सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
ढिमरापुर में भी वृक्षारोपण रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने कृष्णा विहार कालोनी ढिमरापुर में भी विनोद अग्रवाल और उनके साथियों ने कालोनी के गार्डन में, रोड साइड में फलदार और छायादार पौधे व वृक्ष का रोपण किए। वहीं कार्यक्रम में कॉलोनी के सदस्यगण साथ ही रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम से संजू, संदीप, रामशरण, लालसाय और हरी फोटोग्राफर की उपस्थिति रही।