15.4 C
Munich
Sunday, September 7, 2025

वैभव ने राज्य स्तरीय ‘ब्रेनअप मेगा फेस्ट अबेकस चैंपियनशिप’ में मारी बाज़ी, रायगढ़ को दिलाया गौरव

Must read

रायगढ़, — रायगढ़ के सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल के कक्षा छठवीं के छात्र वैभव मनहर ने ‘ब्रेनअप मेगा फेस्ट अबेकस चैंपियनशिप’ में चैंपियन बनकर जिले का नाम रोशन किया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 जून को अग्रसेन धाम, रायगढ़ में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, सरायपाली, सिविल लाइन (रायपुर), बिलाईगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़ समेत राज्य के कई जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच वैभव ने अपनी बेहतरीन गणना कौशल और मानसिक एकाग्रता से विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

वैभव शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। वे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ में पदस्थ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री संतोष मनहर और श्रीमती सुनीता मनहर के सुपुत्र हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, शिक्षकों और मित्रों ने हर्ष जताते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।

वैभव की इस सफलता में उनके माता-पिता के साथ-साथ Branes Abacus के प्रशिक्षक श्री राम कुमार होता का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह उपलब्धि न केवल वैभव के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे रायगढ़ जिले के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article