*श्रावण माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व ही अलग है -पंडित सोनू मिश्रा*
रायगढ़ बेलादुला भोले मंदिर में सावन सोमवार को पुजारी द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जल फल चढ़ाकर दान भी किया, दिन भर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा और भोग वितरण भी किया जाता रहा।बीते सोमवार की भांति इस सोमवार को भी भोले नगर भोले मंदिर में सावन सोमवार पर पूजा पाठ दिनभर चलता रहा,
बता दे कि भोले मंदिर में बेलादुला समेत आसपास के क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना करने आते हैं,अत्यधिक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा पूजा ,प्रसाद और आने जाने हेतु अच्छी ब्यवस्था की गई,
आगामी और अंतिम सोमवार में और भी ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है,श्रद्धालु बताते है कि भोले मन्दिर से उन्हें अटूट विश्वास है वही मंदिर में प्रति गुरुवार को महिला मंडल द्वारा कीर्तन भी किया जाता है जिसमे शामिल होने के लिये समिति ने आग्रह किया है मंदिर के पुजारी सोनू मिश्रा एवं निरंजन मिश्रा द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना कर भोग वितरण किया गया।