0.2 C
Munich
Monday, December 23, 2024

*क्या आपको भी पथरी की समस्या है-चैनपुर की पथरी दवा करती है रामबाण का काम*

Must read

वीडियो देखें

*चौहान परिवार दे रहे हैं कई वर्षों से जड़ी बूटी वाली आयुर्वेदिक दवा*

*नारियल अगरबत्ती और स्वेच्छनुसार राशि करते हैं ग्रहण-ठण्डाराम चौहान*

रायगढ़ रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम चैनपुर में चौहान परिवार द्वारा कई वर्षों से पथरी की आयुर्वेदिक दवा दी जा रही है जो हजारो रोगियों के लिये रामबाण साबित हुई है और आज तक हो रही है 

विदित हो कि शक्ति जिला रोड हाइवे में कलमुड़ा फारेस्ट बेरियर से पहाड़ी रास्ता होकर जाने वाली कोरबा जिला के हाटी रोड में रामपुर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम चैनपुर में चौहान परिवार के ठण्डाराम चौहान द्वारा पथरी की जड़ी बूटी वाली आयुर्वेदिक दवा दी जाती है,जिससे लोगो को लाभ भी मिल रहा है इसलिये अब तक हजारो लोग इनकी दवा खाकर रोगमुक्त हो चुके हैं

वर्तमान समय मे खान पान की वजह से कई लोग पथरी की बीमारी से ग्रसित हैं और लाखों रु इलाज में खर्च कर देते हैं

पथरी रोग से ग्रसित रोगियों के लिये चैनपुर की आयुर्वेदिक दवा वास्तव में रामबाण का काम कर रही है

छतीसगढ़ वॉइस न्यूज़ की टीम को जब इस दवा और उससे हो रहे फायदे की जानकारी हुई तो वे चैनपुर गांव जाकर ठण्डाराम चौहान और उसके परिवार से दवा और उसे लाभ के सम्बंध में बात किया

 ठण्डाराम चौहान बताते हैं कि उन्होने अपने पिताजी और दादाजी से दवा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया और कई वर्षों से केवल सेवा के रूप में जरूरतमंद रोगियों को दवा दे रहे हैं दवा के एवज में नारियल अगरबत्ती एवं स्वेच्छानुसार राशि ग्रहण करते हैं, वे राशि की मांग कभी नही करते हैं।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी ऊपर जंगल से कुछ जड़ी बूटी और गुड़ के साथ दवा बनाकर देते हैं वही उस दवा को खाली पेट सुबह और शाम बताये हुए मात्रा को खाने की विधि बताया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पथरी छोटी 1 से 6 एम एम तक है तो 3 दिन की दवा ही काफी है और 6 से 10 एम एम तक है तो और 3 दिन दवा ली जानी है। 10 एम एम से बड़ी है तो पथरी टूट तो जाएगी पर निकलने में समस्या हो सकती है

इसलिये प्रारम्भिक स्तर में दवा खाई जाए तो वह रामबाण का काम करती है, उन्होंने यह भी बताया कि पथरी किडनी पित्ताशय कही भी हो मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article